breaking lineकबीरधामखास खबरखेलछत्तीसगढ़दुनियादेशधर्ममनोरंजनसियासत

कलेक्टर ने स्कूल में दाखिल करने की पलकों से किया अपील

कवर्धा – शिक्षा सत्र 2018-19 प्रारंभ हो गया है। कबीरधाम कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिले के पालको से उनके बच्चो को आँगनबाड़ी, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में दाखिला कराने की अपील की है। कलेक्टर महोदय ने शिक्षा की गुणात्मक विकास के लिए स्कूलों में आयोजित पालक-बालक बैठकों में भागीदारी निभाने की भी अपील की है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!