कबीरधामखास खबरखेलछत्तीसगढ़दुनियादेशधर्ममनोरंजनसियासत

समस्याओं को समाधान नहीं किया गया तो करेंगे आंदोलन

जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। सरेआम मामूली विवाद पर लोगों की हत्या की जा रही है। बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम दे घूम रहे हैं। नगर में पेयजल समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। पानी की समस्या को लेकर शहर और ग्रामीणवासी पलायन करने को मजबूर हैं। यह बात पूर्व विधायक रणवीर जाटव ने शनिवार को राज्यपाल के नाम का एसडीएम डीके शर्मा को ज्ञापन देते हुए कही। ज्ञापन देने से पूर्व कांग्रेस नेताओं ने सिंचाई विभाग सर्किट हाउस से रैली निकालकर तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया।

मृतकों के परिवार को मिले 10 लाख :

श्री जाटव ने कहा कि बेलगाम ट्रक चालकों की लापरवाही के कारण 6 दिन में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर के अंदर बड़े वाहनों को सुबह से रात तक प्रवेश वर्जित करना होगा। सड़क हादसों में मारे गए मृतकों के परिजवारजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि सरकार को देनी होगी। श्री जाटव ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा लोगों को आंकलित खपत के बिल दिए जा रहे हैं। मीटर रीडिंग के हिसाब से उपभोक्ताओं को बिजली के बिल दिए जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचारी की जा रही है। आवास योजना में पात्रों को आवास नहीं मिलते हुए अपात्रों को मकान दिए जा रहे है। मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। श्री जाटव ने कहा कि अगर समस्याओं का निकारकरण 10 दिन के अंदर नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर रमेश सिंह तोमर, सावंत सिंह तोमर, अशोक सिंह गुर्जर, राजेंद्र परमार, राघवेंद्र तोमर, लालजीत तोमर, रघुराज सिंह तोमर, कृष्णपाल तोमर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए : शर्मा

– एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मालनपुर में कैंडल मार्च निकाल किया प्रदर्शन

मासूम से ज्यादती और हत्या के दोषी युवक को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो उदाहरण बने। अपराधी ऐसा घिनौना कृत्य करने की सोच भी नहीं सकें। यह बात एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा ने शुक्रवार रात कैंडल मार्च के दौरान कही। शर्मा ने कहा ग्वालियर में विवाह समारोह में गई 6 वर्ष की मासूम के साथ ऐसा जघन्य अपराध करने वाले आरोपित को जल्द से जल्द फांसी पर लटका देना चाहिए। एसएनयूआई जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा के नेतृत्व में निकाले गए कैंडल मार्च में बंटी तिवारी, श्यामू शर्मा, धर्मू गुर्जर, विनोद शर्मा, राकेश शर्मा, मनोज शर्मा, यशपाल सिकरवार, कल्ली खान, अलू शर्मा, पप्पू शर्मा, नेतराम शर्मा, धर्मवीर गुर्जर, रवि शर्मा, नागेंद्र गुर्जर, मुकेश कनपुरिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

गीला और सूखे कचरे को अलग- अलग डस्टबिन में डालना चाहिए

स्वच्छ भारत मिशन के तहत मौ नगर परिषद कार्यालय में सूखे गीले कचरे का अलग- अलग व्यवस्थापन करने के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को कार्यशाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश भारद्घाज ने कहा कि सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबीन में डालना चाहिए। लोगों में जागरूकता की कमी के कारण अभी एक साथ कचरा को डाल दिया जााता है। लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ नगर के बाजारों में डस्टबीन भी रखवाई जाएंगी। कार्यशाला में अधिकृत कंपनी स्टार रेटिंग फ्रेमवर्क द्वारा उपस्थित लोगों को सूखे गीले कचरे को अलग डालने की जानकारी दी गई। इस मौके पर सीएमओ डीके श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, भाजपा नेता जगत सिंह कुशवाह, राम अख्त्यार सिंह गुर्जर, वकील सिंह यादव, लाखन सिंह, शिशुपाल यादव, मेहबूब खान, विमल कुशवाह, सुल्तान सिंह मौर्य, भूरे जाटव सहित जन प्रतिनिधि और कर्मचारी मौजूद रहे।

रैली निकालकर किया लोगों को जागरूकः

नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश भारद्घाज के नेतृत्व में नगर के मोहल्लों और बाजारों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने बैनर और पोस्टर के जरिए लोगों को सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग डालने के लिए जागरूक किया गया।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!