breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

गांधी से जगमल चौक तक की सड़क निगम ने बनाई इसलिए पीडब्ल्यूडी ने नहीं कराई मरम्मत

रायपुर- गांधी चौक से जगमल चौक तक कि गड्ढों से भरी सड़क पर चलने के लिए लाेग मजबूर हैं। यह सड़क नगर निगम ने बनाई थी इसलिए पीडब्ल्यूडी इस सड़क की मरम्मत नहीं कराएगा। गांधी चौक से जगमल चौक तक कि सड़क शहर की अति व्यस्त सड़क है। इस मार्ग से जाने वाले लोग रेलवे स्टेशन, लालखदान, मस्तूरी और मोपका के लिए जाते हैं। फिर भी सड़क की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक ओर अमृत मिशन से सड़क खुदी हुई है वहीं दूसरी ओर इतने गड्ढे हैं कि दिन में भी इस मार्ग से संभलकर गुजरना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी दुपहिया वाहन और पैदल चलने वालों को हो रही है। रात को इस मार्ग से गुजरना और भी जोखिम भरा है।

निगम की परफार्मेंस गारंटी में है सड़क : पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता केआर गंगेश्री के अनुसार सड़क की मरम्मत इसलिए नहीं कराई गई क्योंकि यह निगम के परफार्मेंस गारंटी में है। सड़क के डामरीकरण का प्रस्ताव शासन को नहीं भेजा गया है।

पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर हो चुकी है सड़क
पूर्व में यह सड़क एनएच 49 की थी जो अब पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर हो चुकी है। इसलिए इस सड़क की मरम्मत की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है। सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत का काम बरसात के पूर्व हो जाना था लेकिन मरम्मत नहीं कराई गई और न ही सड़क के डामरीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया।

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!