कॉपियां गायब होने का मामला सामने आया था
चपरासी ने फोन पर ही तय कर दिया था कॉपियों का सौदा
गोपालगंज- बिहार में 10वीं बोर्ड परीक्षा की गायब हुईं 42,400 कॉपियां एक कबाड़ी के पास मिलीं। स्कूल के चपरासी ने इन कॉपियों को 8,500 रुपए में कबाड़ी को बेच दिया था। पुलिस ने कबाड़ की दुकान चलाने वाले पप्पू कुमार गुप्ता और उसके नौकर संतोष को गिरफ्तार किया है। 10वीं बोर्ड के नतीजे 20 जून को आने वाले थे। लेकिन कॉपियां गुम होने की वजह से रिजल्ट टाल दिया गया था। अब 26 जून को नतीजे घोषित किए जा सकते हैं।
रिजल्ट की घोषणा से पहले 19 जून को गोपालगंज के एसएस प्लस टू हाईस्कूल से कॉपियां गायब होने का मामला सामने आया था। प्रिसिंपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने चपरासी छठू सिंह और गार्ड के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बिहार शिक्षा बोर्ड ने प्रिंसिपल को पटना तलब किया था। लापरवाही के आरोप में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। पूछताछ में कबाड़ी ने बताया कि 17-18 दिन पहले चपरासी से फोन पर सौदा तय हुआ था। फोन चपरासी ने ही किया था। इसके बाद ऑटो में भरकर कॉपियां उसकी दुकान तक लाई गईं। 121 किलोग्राम वजन की कॉपियां बरामद की गई हैं। इनकी गिनती की जा रही है।