कबीरधामछत्तीसगढ़

शादी के 25 बरस बाद पक्का मकान का सपना हुआ साकार

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास शहरी की दो मंजिला आवास देखकर हितग्राही की पीठ थपथपाई

कवर्धा,24 जून 2018।प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना से कवर्धा नगर पालिका में आवास की क्रांति आ गई है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज इस योजना के तहत कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में बन रहे विभिन्न आवासों का अवलोकन तथा गुणवत्ता का अवलोकन किया। कलेक्टर ने इस योजना के तहत बने दो मंजिला आवास को देखकर हितग्राही राजेश गहरे की पीठ-थपथपा कर उनकी तारीफ की।दरअसल इस योजना के तहत उन्हें आवास निर्माण के लिए दो लाख तीस हजार रुपए तीन अलग अलग किस्तो में मिली।

हितग्राही राजेश ने सरकार से मिली राशि में ढाई लाख रुपए और मिलाकर दो मंजिला घर बनाया है।वह पेशे से दुकानों में लगे ग्रील, शटर में ग्रीश,आयलिंग करने का काम करता है। उनका सपना था कि उनका भी एक पक्का मकान हो।घर मे टाइल्स लगे और घर के अंदर की अटैच शौचायल हो।घर मे किसी चीज की कमी नही हो। राजेश घर के बढ़ते खर्च की वजह से सपनो का घर बना नही पा रहा था।आज उनके सपने प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हो गया।उन्होंने बताया कि घर बनाने के लिए अपने परिवारजनों से आर्थिक मदद भी माँगी है। कड़ी मेहनत करके वह पाई-पाई भी चुका देगा। हितग्राही की पत्नी श्रीमती छम्मा गहरे ने कहा कि जब से शादी होकर आई थी तब से वह मिट्टी के कच्चे मकान में रह रही थी।पक्का मकान का सपना आज शादी के 25 बरस बीत जाने के बाद पूरा हुआ।प्रधानमंत्री आवास योजना ने मेरे साकार किया है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!