कवर्धा कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र में विकसित हो रहे अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक लगाने और अवैध कॉलोनाईजर पर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने कहा कि बिना टाउन एंड प्लांनिग के बने मकानों पर शासन के आदेशानुसार अलग कार्यवाही की जा रही है,पर वर्तमान में जो कॉलोनी और प्लाटिंग हो रही है,उन पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।बिना अनुमानि के एक भी मकान और कालोनियां नही बननी चाहिए। कलेक्टर ने इसके लिए कवर्धा एडीएम और नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया है।