धुमाछापर नक्सली मुठभेड़ में सफलता हासिल करने वाले पूरा टीम सम्मानित
कवर्धा- पुलिस महनिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री जी पी सिंह के मार्गदर्शन वनिर्देशन में व पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ लाल उमेद सिंह के कुशल नेतृत्व में 31.05.2018 को थाना तरेगांव जंगल के ग्राम धुँआछापर जंगल में पुलिस नक्सलियों के मध्य हुए मुदभेड़ में एक नक्सली का शव, 315 बोर रायफल एवं अन्य सामग्री हांसिल करने में कबीरधाम पुलिस को सफलता प्राप्त हुई थी, जिसपर पुलिस महानिरीक्षक श्री जी.पी. सिंह द्वारा 1 लाख रुपये नगद ईनाम प्रदाय किया गया था एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार द्वारा उक्त नक्सल अभियान में सामिल सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा बधाई दिए ..