टॉप 10 में कवर्धा नगर पालिका
- कवर्धा न.पा. को स्टेट रैंकिंग में 27वां और संभाग रैंकिंग में आठवां स्थान मिला
- पालिका अध्यक्ष ने इस उपलब्धि के लिए जनता को श्रेय दिया
कवर्धा – स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ को तीसरा बेस्ट परफार्मिंक स्टेट केटेगरी के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मध्यप्रदेश के इंदौर में 23 जून को आयोजित समारोह में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल एवं टीम सूडा को सम्मानित किया गया। स्वच्छता की इस रैंकिग में कबीरधाम जिले के कवर्धा नगर पालिका को राज्य स्तर पर 27वां और दुर्ग संभाग स्तर पर आठवां स्थान मिला है। कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमार चन्द्रवंशी ने इस उपलब्धि के लिए कवर्धा नगर पालिका समस्त जनता को श्रेय देते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से कवर्धा नगर पालिका में स्वच्छ भारत अभियान में अच्छा काम हो रहा है।
कवर्धा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि आज बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में भारत के कुल 4203 शहरो ने भाग लिया जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 168 नगरीय निकाय को भी शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि स्वच्छता की सर्वेक्षण में कवर्धा नगर पालिका को प्रदेश के अन्य नगरीय निकायों से उत्कृष्ट 27वां स्थान मिला है। जोन रैंकिंग में कवर्धा नगर परलिका को 38वां स्थान मिला है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के किए उल्लेखनीय प्रयासों के बारे में बताया कि शहर को दो बार खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा चुका है। स्वच्छता के क्षेत्र में 2610 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया गया है। शहर में चार सामुदायिक और 6 सार्वजनिक का रिनोवेशन का कार्य किया जा चुका है शहर के सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय गूगल मैप में आ गए है। शौचालयों में दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए रैप, कमोड, हैण्ड रेल, लगाए जा चुके है सभी 10 सार्वजनिक सहशौचालयों में सिटीजन फीडबैंक मशीन की स्थापना की जा चुकी है। शहर के सभी घरो एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में 22 हजार 138 हरे एवं नीले डस्टबीन बांट जा चुके है। शहर के सभी 27 वार्डों में घर घर डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। डोर टू डोर से एकत्रित सूखा एवं गीले कचरे को पृथकीकरण करके एक लाख 13 हजार का रिसाईकल वेस्ट तथा 30 हजार रूपए की खाद बेची जा चुकी है। निकाय के समस्त 16 वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। निकाय के समस्त कर्मचारियों का आई.सी.टी.बेस्ट अटेंडेंस से पे-रोल निकाला जा रहा है। शहर को जिरो लैण्डफिल घोषित किया जा चुका है। शहर के समस्त स्कूलों में स्वच्छता समितियों का गठन कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाया गया। शहर में स्वच्छ होटल, स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ अस्पताल को क्षेणीबद्ध कर पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि पालिका का अगला लक्ष्य शहर को कचरा मुक्त शहर बनाया जाएगा। इसके लिए सेवन स्टार रेटिंग तय किए गए है। इस रेटिंग के तहत रिड्यूस, रियूज और रिसायकल को अपना कर कवर्धा नगर पालिका को 7 स्टार केटेगरी में शामिल किया जाएगा।