दरअसल पुलिसकर्मियों के परिजनों ने आवास, भत्ता, सैलरी में बढ़ोतरी जैसे समस्याओं को लेकर 25 जून को आंदोलन करने करने का ऐलान किया था। लेकिन सोमवार सुबह 10 बजे तक एक भी आंदोलनकारी रायपुर धरनास्थल में नहीं दिखे।
सोमवार की सुबह बूढ़ातालाब धरनास्थल को सुरक्षा की छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आलम ये है कि इस आंदोलन में एक भी पुलिस परिवार जाने से डरे हुए हैं।
बता दें कि शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है।
खबर यह भी है कि जो आंदोलनकारी धरनास्थल पहुंचेगा उसे तत्काल जेल भेजा जाएगा। इसके अलावास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक सभी जिलों के पुलिस परिवार धरना स्थल पर पहुंचने की बात सामने आई है।
इधर अधिकारियों के आदेशानुसार बूढ़ातालाब धरनास्थल जाने वाली सभी रास्तो को बंद कर दिया गया है । पुलिस के द्वारा सदर बाजार रोड, कालीबाड़ी, मारवाड़ी श्मशान घाट रोड, पुरानीबस्ती समेत चारो तरफ बेरिकेड्स लगाकर आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया गया है