बिलासपुर- झीरम मामले में सुनवाई आज विशेष न्यायिक जांच आयोग में चल रही है..तथा उक्त मामले में बहस होने के आसार है..दरसल झीरम नक्सली घटना के मामले में विशेष न्यायिक जांच आयोग में चल रही है..जस्टिस प्रशांत मिश्र इस मामले की सुनवाई कर रहे है..बता दे की इस मामले की पिछली बहस में कांग्रेस की ओर से न्यायिक जांच आयोग में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री सुशील शिंदे,प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह,तत्कालीन गृह मंत्री ननकीराम कंवर का बयान लेने की अपील करते हुए आवेदन लगाया था.. वही आज इस मामले में बहस होने के आसार है…
Related Articles
Check Also
Close
- छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : नक्सलियों की कायराना करतूत, 2 ग्रामीणों की हत्याFebruary 23, 2024