कबीरधाम
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : कमांडर के बाद पत्नी की मौत, दो अन्य बड़े कमांडरों की हालत बेहद गंभीर, नक्सल मांद में कोरोना का अटैक

सुकमा। नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट सचिव हरीभूषण की मौत के बाद पत्नी ने भी दम तोड़ दिया है। कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त व दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने खबर की पुष्टि की है।
बता दे कि बीते 24 जून को हरीभूषण की पत्नी शारदा की मौत हो गई है। इसके पहले 22 जून को नक्सलियों के तेलंगाना स्टेट सचिव हरीभूषण की मौत पुष्टि की गई है। मृतक नक्सली हरीभूषण कोरोना से संक्रमित था और उसकी हार्ट अटैक से मौत हुई है। तेलंगाना के कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त ने इसकी पुष्टि की थी। वही, नक्सली कमांडर विकास सोनू जैनम व नंदू की भी हालत गंभीर होने की खबर मिल रही है।