कबीरधामछत्तीसगढ़

कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का तिलक लगाकर किया स्वागत

खैरझिटी कला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

कवर्धा- कबीरधाम जिले में शाला प्रवेश  उत्सव मनाया जा रहा है। कवर्धा जनपद पंचायत के ग्राम खैरझिटी कला में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण और जिला पँचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार इस प्रवेश उत्सव में शामिल हुए। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को गणवेश वितरण भी किया। उन्होंने पालको को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को बतलाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की प्रथम सीढ़ी है।हमे अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए। उन्होंने पालको से अपील करते हुए यह भी कहा कि   शाला विकास समिति में पालको की सहभागिता बढ़नी चाहिए।शिक्षा के विकास के स्कूलों में साल भर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। बच्चो के बौद्धिक एवम शारीरिक विकास के लिए विभिन्न खेलकूद और उनके क्षमता विकास के लिए उन्नमुखीकरन के लिए विशेष आयोजन भी किया जाता है। इन सभी कार्यक्रमो में पालको की भागीदारी भी होनी चाहिए।इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चंद्राकर ने भी नवशाला प्रवेशी बच्चों का स्वागत किया। जिला पंचायत सीईओ ने भी सम्बोधित किया।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!