पतंजलि युवा स्वावलंबन शिविर का समापन
कवर्धा- जिले में विगत 23 से 27 जुन तक पंचदिवसीय सेल्समैन प्रशिक्षण शिविर स्थान जिला पंचायत के प्रशिक्षण संस्थान कवर्धा मे सम्मान हुआ इस गरिमामय शिविर को सफल बनाने के लिए हमारे पतंजलि योग समिति हरिद्वार से बहन संध्या जी व राज्य के पदाधिकारी भैया जयंत भारती जी दीदी गंगा अग्रवाल एवं उनके साथ मे हमारे जिला के युवा भारत स्वाभिमान के संयोजक राजकुमार वर्मा जी किसान पंचायत के संयोजक डॉ शंकर चंद्र वंशी जी जिलाप्रभारी शीतल साहु जी एवं महिला पतंजलि के सभी बहनो के सहयोग से सफल हुआ हमारे उत्साह वर्धन के लिए हमारे बीच पिछड़ा आयोग अध्यक्ष सम्मानीय डॉ सियाराम साहु जी हमारे संस्था पक सदस्य गणेश तिवारी जी प्रदेश भाजपा यवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री विजय शर्मा जी व विभिन्न प्रकार के उत्पाद के जानकारों के समायोजन मे शिविर का समापन हुआ युवा यवती प्रति भागी काफी संख्या मे हिस्सा लिया 235 की संख्या को देखते हुए हमारे जिला संगठन की सराहना की गई आज वास्तव मे कबीरधाम जिला एक ऐसा जिला है जंहा के योग प्रचाक 9 है अपने जिला के अलावा अन्य जिलो मे सेवा दे रहे है