कबीरधाम

पहली बरसात में स्कूल बना तलाब

दामापुर (पप्पू मरावी) – कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दामापुर बाजार मे  मौसम ने अचानक अपना रुख बदला और अपना रूप दिखाया और भारी बरसात हुई जिसमें पहली ही बारिश में  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दामापुर स्कूल परिसर के साथ ही साथ बरामदा एवं कक्षाएं जल मग्न हो गया । यह माजरा दिखा स्कूल के कमरो के साथ साथ बरामदा भी तलाब की तरह जल मग्न हो गया युवा नेता कांग्रेस सुधीर चौहान ने बताया कि  स्कूल का निर्माण ठेकेदारी पद्धति से हुआ है । कुछ ठेकेदारों ने व्यक्तिगत फायदा के दृष्टिकोण से भौगोलिक सत्यापन कराए बिना बिल्डिंग जहां पाए वही बना दिए हैं ।  ऐसी ही कुछ स्थिति शास, उच्च,माध्यमिक विद्यालय दामपुर का है जो संबंधित ठेकेदारों द्वारा गड्ढे में विद्यालय भवन बनाया गया है । जिसके चलते थोड़े से वर्षा होने पर भी स्कूल के कक्षाओं में एवं बरामदा में पानी बैठ जाता है । अभी स्थिति यह है कि अगर इसी तरह प्रतिदिन पानी गिरता रहा और कक्षा में पानी भरता रहा  तो शिक्षको को छात्र एव  छात्राओं को शिक्षा के मंदिर मे शिक्षा देने मे भारी कठनाइयों का सामना करना पड़ेगा एव छात्र छात्राओं को जल मग्न कमरा व बरामदा में बैठने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा सुधीर ने कहा कि वही इस समस्या का सुध लेने न कोई जनप्रतिनिधि  न कोई क्षैत्री नेतागण यहां आ रहे है शासन प्रशासन अथवा  ठेकेदारो को इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसका पूर्ण रुप से हल निकालना होगा नही तो मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ होगी श्री चौहान बताया  कि यह अभी तक मूल भवन नही है ।  लगभग 800 विद्यार्थी दिन प्रतिदिन बारिश से प्रभावित होते रहेंगे और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती रहेगीवही परीक्षा परिणाम में भी इसका असर पड़ेगा आफत के इस बारिश के कारण बंच्चो को अतिरिक्त कमरा मे स्कूल लगाकर बंच्चो को पढ़ाया जा रहा शासन और प्रशासन को इस विकट समस्या की ओर ध्यान आकर्षण कर जल्द से जल्द वेवस्थित करने की जरूरत है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!