पिपरिया में नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र को किया गया टेस्ट चार्ज
इस उपकेन्द्र के ऊर्जीकरण से पिपरिया क्षेत्र के लगभग दो हजार उपभोक्ता को मिलेगा लाभ
कवर्धा – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा कबीरधाम जिले के नगरीय क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए एकीकृत ऊर्जा विकास योजना (आई.पी.डी.एस. योजना) पर द्रुत गति से कार्य किये जा रहे है। इसी परिपेक्ष्य में कवर्धा संभाग के नगर पंचायत पिपरिया में आई.पी.डी.एस. योजना के तहत 1.27 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया। इस उपकेन्द्र के क्रियाशील हो जाने से नगरीय क्षेत्र पिपरिया के लगभग दो हजार उपभोक्ताओं को विद्युत संबधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी कवर्धा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री वी.के. महालया ने बताया कि इस नवीन उपकेन्द्र के ऊर्जीकरण से नगर पंचायत पिपरिया के उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा तथा लो-वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्या से निजात मिल जायेगी। कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल एवं अधीक्षण अभियंता श्री आर. एन.याहके ने इस नवीन उपकेन्द्र का सफल प्रायोगिक परीक्षण के लिए कार्यपालन अभियंता श्री एस.आर.गुर्जर, श्री ए.के. उमरे, श्री वी.के. महालया, सहायक अभियंता श्री प्रशांत पन्से, श्री यु.के.धृतलहरे, श्री सुनील कुमार कंवर, कनिष्ठ अभियंता श्री आशीष कुमार सोनी एवं उनकी टीम को बधाई प्रेषित की है।