कवर्धा – कबीरधाम जिले के बैगा बाहुल्य विकासखंड पंडरिया के सुदूर एवं दुर्गम पहाडियों पर स्थित ग्राम पंचायत डालामौहा के बैगा परिवारों के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु हैंडपंप खनन किया जाएगा, साथ ही डाला मौहा और उनके आश्रित गांव पीपरकछार आस-पास के चतरी गांव में आवागमन की दृष्टि से सड़क निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज कलेक्टर जनदर्शन में पंडरिया जनपद पंचायत के ग्राम डालामौहा से आए बैगा परिवारों से चर्चा करते हुए उनके समस्याओं, मांग तथा शिकायतों सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया। ग्रामीणों ने बताया कि डालामौहा के आश्रित मोहल्ला में पीपरकछरा में बैगा समुदाय के 20 घर निवासरत है। पूर्व में एक हैण्डपंप खनन किया गया है। तथा वर्तमान में वह संचालित है। लेकिन पानी खराब आने की वजह से इसका उपयोग करने में परेशानी हो रही है। कलेक्टर ने समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने आज जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के कवर्धा, सहसपुर लोहारा, बोडला तथा पंडरिया विकासखंड के ग्रामीणों से भेंट कर उनके समस्याओं को सुना। जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री अनिल कुमार सिदार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।