जयराम ने भोरमदेव मंदिर में मनाया अनोखे तरीके से बर्थडे
कवर्धा- युवाओ के प्रेरणाश्रोत जयराम साहू ने इस बार फिर अनोखे तरीके आए अपना बर्थडे मनाकर सबके दिलों में अपनी जगह बना लिया है। दरअसल इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन जिले के आस्था का केंद्र भोरमदेव मंदिर परिसर के सामने बैठे भिक्षुओं के बीच केक काटकर अनोखे तरीके से मनाया। वह भाजपा के युवा नेता है। उन्होंने सभी को पेटभर नास्ता,फल और श्रीफल भी खिलाया।इससे पहले उन्होंने बाबा भोरमदेव का अभिषेक कर पूजा अर्चना की।उन्होंने जिले वासियो के सुख समृद्धि की कामना भी की।
बता दे कि जयराम साहू बहुत ही सरल स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति है लिहाजा इनको सुबह से ही इनके निवास पर बधाई देने के लिये क्षेत्रों के लोगो का तांता लगा रहा । वही फ़ोन पर बिलासपुर सांसद लखनलाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू, पूर्व सांसद एवम राजनादगांव के महापौर मधुसूदन यादव,संसदीय सचिव तोखन साहू, एवं कार्यकर्ता व मित्रो का बधाई मिलता रहा।