Uncategorizedकोरबा
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
कोरबा – प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) हेतु जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों से स्वयं का उद्योग एवं सेवा इकाई स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस योजनान्तर्गत परियोजना लागत उद्योग हेतु अधिकतम 25 लाख, सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 10 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से स्वीकृत किया जाता है। ऋण हेतु इच्छुक युवक/युवतियां पीएमईजीपी की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू केव्हीआईसीओएनएलआईएनई डाट जीओव्ही डाट इन पर आनलाईन आवेदन 20 जुलाई 2018 तक कर सकते हैं। इस हेतु उद्यमी की आयु 18 वर्ष से अधिक हो, किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था का चुककर्ता न हो, जिले का स्थानीय निवासी हो, आवेदक तथा परिवार का कोई भी सदस्य पूर्व में किसी शासकीय योजना/छूट का लाभ न लिया हो, आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो।
योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कोरबा (छ.ग.) में कार्यालयीन समय या कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07759-225643 में संपर्क किया जा सकता है।