छत्तीसगढ़रायपुर

मंत्रिपरिषद की बैठक में दो विधेयकों का अनुमोदन

बैठक के बाद केबिनेट कक्ष में दो अन्य बैठकों में मंत्रियों और संसदीय सचिवों के समक्ष संचार क्रांति योजना तथा नवीन पेंशन योजना का प्रस्तुतिकरण

रायपुर – मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दो विधेयकों के प्रारूपों का अनुमोदन किया गया। इनमें गौशाला तथा एनिमल होल्डिंग प्रिमाईसेस (काउकेचर सहित) की स्थापना के लिए भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 237 की उपधारा-1 में संशोधन विधेयक तथा छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन) (संशोधन) विधेयक शामिल हैं।

मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद डॉ. सिंह की अध्यक्षता में दो अन्य बैठकें केबिनेट कक्ष में अलग से आयोजित की गई। इनमें से एक बैठक में संचार क्रांति योजना (स्काई) के प्रावधानों के बारे में मंत्रियों और संसदीय सचिवों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया। इसके बाद की बैठक में  राज्य सरकार की नवीन पेंशन योजना का भी प्रस्तुतिकरण हुआ, जिसमें बताया गया कि यह योजना वर्ष 1998 और वर्ष 2007 की सर्वे सूची में शामिल गरीबी रेखा श्रेणी के परिवारों के 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के वृद्धजनों तथा 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की विधवा और परित्यक्त महिलाओं के लिए प्रस्तावित है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!