कबीरधाम

अधिक शुल्क व अव्यवस्थता को लेकर सौपा ज्ञापन

कवर्धा – शा.नवीन महावि.पिपरिया और शा.स्वामी विवेकानन्द महावि.बोडला में छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी ने आवागमन के लिए सीसी रोड,सीट बढ़ाने,प्रवेश शुल्क कम व महावि.विकास सहित विभिन्न समस्या को लेकर प्रभारी प्राचार्य के नाम से ज्ञापन सौपा।  छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के शहर जिलाअध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया आज प्रदेश के मुखिया अपने गृहजिला के समस्त महाविद्यालय को भगवान भरोसे संचालित करवा रहा है,बड़ा दुर्भाग्य है कि जहा मुख्य्मंत्री जी का निवास स्थान है वही के महाविद्यालय में इतनी अव्यवस्था है,यह एक चिंतनीय विषय है, कबीरधाम जिले के किसी भी महाविद्यालय में स्थाई प्राचार्य नहीं है,न के बराबर सहा.प्राध्यापक,कर्मचारी कई ऐसे महावि.जहा छात्रो के आवागमन के लिए सीसी रोड नहीं बन पाया है,न ही महावि.कैम्पस को बॉउंड्री वाल की गया है,लैब सामग्री,लाइब्रेरी,पुस्तक की उचित व्यवस्था है,न सायकल स्टैण्ड की उचित व्यवस्था किया गया है।और छात्रो से शुल्क अधिक ले रहे है फिर भी व्यवस्था नहीं बना पा रहे है,सहित महावि.में पिछले कई वर्षो से शारीरिक कल्याण शुल्क के नाम पर 150 रु लेने के बाद छात्राओ को कोई भी सुविधा नही दिया जाता है,उस राशि को लेना बंद किया जाये। प्रमुख रूप से महावि.द्वारा अवधान राशि के नाम पर 60 रु छात्राओ से प्रतिवर्ष लिया जाता है,जब महावि.लेने के लिए जिम्मेदार है,तो छात्राओ को देने के लिए जावबदारी ले या कुछ हल निकले।महावि.जहा पर जनभागीदारी शुल्क 250रु को 150 लेने व महावि.में वेब साइट में विवरण पत्रिका को ऑनलाइन करे और प्रवेश फॉर्म को 5रु में दिया जाये।समस्त महावि.द्वारा प्रवेश फॉर्म के नाम पर मनमाने तरीके से 50 रु सभी छात्रो से लिया जा रहा है,इसको तत्काल बंद किया जाये।महावि.में स्नेह सम्मेलन के नाम पर 90 रु को 25 रु किया जाये।यह मांग CSUJ के द्वारा इसलिए किया गया है,क्यों की कई वर्षो से छात्रो से अवैध तरीके से अधिक शुल्क लिया जा रहा है।  कबीरधाम जिले के समस्त महाविद्यालय में अधिक शुल्क लेने के नाम पर प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपेगा।और द्वितीय चरण में मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन करेगा।        उक्त कार्यक्रम में अश्वनी वर्मा,नारद चंद्रवंशी,रंजीत वर्मा,मोती टेकाम,जलेश ध्रुवे,गजेन्द कश्यप,माधवेश चंद्रवंशी,रामेश्वर,देवकुमार चंद्रवंशी,पप्पू चंद्रवंशी,खम्बन पटेल,सुनील,मुकेश,अजय, नेतराम,सुनील,ओमप्रकाश,रघुवीर,गोविंद,विकास,परमेस्वर,लक्ष्मण,अर्जुन,योगेश,दिलीप,योगेस्वर,भुलाऊ साहू सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!