कोरबा

एक दिव्यांग ऐशा बना लोगों के लिए उदाहरण

कोरबा –  जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूर कनकी गांव के निवासी दिव्यांग श्री गौरीशंकर यादव अपने गांव के दूसरे लोगों के लिए ही नहीं बल्कि जिले के अन्य निवासियों के लिए भी शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के मामले में उदाहरण बन गये हैं। दिव्यांग श्री गौरीशंकर से आज ग्राम स्वराज अभियान के दौरान भ्रमण पर कनकी पहुंचे भारत सरकार के अधिकारी श्री मंडल ने मुलाकात की और शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के बारे में जाना। श्री गौरीशंकर ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्राथमिकता से निःशुल्क गैस का कनेक्शन अपनी पत्नी के नाम पर मिला है। अब उन्हें चूल्हे पर खाना बनाने लकड़ी लेने के लिए यहां-वहां भटकना नहीं पड़ता है। अपनी दिव्यांगता को दिखाते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दोनो पैर खराब होने के कारण खाना बनाने के लिए चूल्हे की लकड़ी लाने में उन्हें बहुत परेशानी होती थी। परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिल जाने स ेअब वह समस्या खतम हो गई है। चूल्हा फुंकते-फुंकते पत्नी की तबियत खराब होने की चिंता भी अब गौरीशंकर को नहीं है। गौरीशंकर ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने चार बार अपने गैस सिलंेडर का रिफिल करा लिया है। गौरीशंकर का स्थानीय एक्सिस बैंक में बैंक खाता भी है और उन्हें विशेष दिव्यांगता पहचान पत्र भी मिल गया है। इसके साथ ही गौरीशंकर को शासकीय योजनाओं के तहत ट्रायसाईकिल भी प्रदाय की गई है। गौरीशंकर ने बताया कि उन्होंने अपने बिजली के बिल को कम करने के लिए उजाला योजना के तहत रियायती दरों पर एलईडी बल्ब खरीदकर घर में लगाये हैं, इन बल्बों से सफेद प्रकाश होता है जिससे स्पष्ट दिखाई देता है और अब आंखों पर भी जोर नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि एलईडी बल्ब लगाने से उनका बिजली बिल 30 से 35 प्रतिशत तक कम हो गया है।
     अधिकारियों ने गौरीशंकर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रीमियम राशि पटाकर अपने जीवन को परिजनों के लिए बीमित कराने की भी सलाह दी। जिस पर श्री गौरीशंकर ने सहमति जताते हुए जल्द से जल्द बैंक जाकर दोनों बीमा कराने की बात कही

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!