कोरबा

दिल्ली से आये अधिकारियों ने गांवों में जाकर देखी सात योजनाओं की प्रगति

जिले में ग्राम स्वराज अभियान के क्रियान्यवन से हुए संतुष्ट, बीमा योजनाओं में प्रगति लाने दिए निर्देश
6 और 7 जुलाई को भी दोनों अधिकारी करेंगे गांवों का दौरा
कोरबा – ग्राम स्वराज अभियान के दूसरे चरण में आज भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी श्री जैरोम मिंज और अण्डर सेके्रटरी श्री मंडल ने कोरबा जिले के लगभग 20 गांवों का अलग-अलग दौरा किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने इन गांवों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली सात महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत भी जानी। डिप्टी सेके्रटरी श्री मिंज और अण्डर सेक्रेटरी श्री मंडल ने गांवों तक पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की सलाह दी। दोनों अधिकारियों ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से लाभान्वित परिवारों के घर जाकर मुलाकात की और रसोई गैस से होने वाली सुविधा के बारे में जाना। ग्रामीणों ने भी पूरे उत्साह से अधिकारियों का अपने गांवों-घरों में स्वागत किया और उज्जवला योजना के तहत मिले रसोई गैस पर चाय बनाकर भी पिलाई। दोनों अधिकारी 6 और 7 जुलाई को भी जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे।
अपने भ्रमण के दौरान दोनों अधिकारियों ने ग्रामीण स्तर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली सात योजनाओं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष के क्रियान्वयन पर संतुष्टि जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से सभी चयनित 288 गांवों के बैंक खाताधारकों को शत प्रतिशत बीमित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। भारत सरकार के डिप्टी सेके्रटरी श्री जैरोम मिंज ने आज पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड के ग्राम लाद, पोड़ी खुर्द, सरमा, तनेरा, झिनपुरी, कोल्हरिया, कोरबी, बनिया, परला, लमना, मड़ई और बंजारी गांवों का भ्रमण किया। अण्डर सेके्रटरी श्री मंडल ने करतला विकासखंड के ग्राम गुमिया, तरदा, कथरीमाल, कनकी, भैंसामुड़ा, सण्डेल, सरगबुंदिया, बरपाली, पुरैना, कोथारी, रीवांपार और सुखरीकला गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से बात की।
अपने भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से उज्जवला योजना के तहत मिले गैस के सिलेंडर को पुनः भरवाने के बारे में भी पूछा। लोगों ने बताया कि गैस कनेक्शन मिलने से खाना बनाने में काफी सुविधा हो गई है। धुंएं और अन्य दूसरी परेशानियों से छुटकारा मिला है। अधिकांश ग्रामीणों ने बताया कि गैस सिलेंडर खाली होने पर उन्होंने उसे स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर से भरवा लिया है। कई हितग्राहियों ने सिलेंडर रिफिलिंग पर मिलने वाली शासकीय सबसिडी के विलंब से या अब तक नहीं मिलने की भी जानकारी अधिकारियों को दी। उपस्थित डिस्ट्रीब्यूटर प्रतिनिधि और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को बताया कि बैंक खातों को ग्राहक पहचानों अभियान के तहत केवायसी कराकर सत्यापित कराने और आधार नंबर को खाते से लिंक कराने पर सबसिडी की राशि सीधे हितग्राही के खाते में जमा हो जायेगी। इस दौरान उजाला योजना के तहत हितग्राहियों को रियायती दरों पर एलईडी बल्बों का भी वितरण किया गया।
अधिकारियों ने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा कराने की भी अपील की। दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि 12 रूपये सालाना पटाकर दो लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करने वाली यह योजना पूरे विश्व में सबसे सस्ती बीमा योजना है। इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति की दुर्घटनावश मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रितों को दो लाख रूपये की क्षतिपूर्ति प्राप्त होती है। दुर्घटना में अंग-भंग हो जाने पर भी एक लाख रूपये की क्षतिपूर्ति मिलती है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 330 रूपये के सालाना प्रीमियम पर दो लाख रूपये का सामान्य एवं दुर्घटना बीमा होता है। जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमित व्यक्ति की सामान्य मृत्यु या दुर्घटनावश मृत्यु होने पर दो लाख रूपये क्षतिपूर्ति का प्रावधान है। अधिकारियों ने कोरबा जिले में वाहन दुर्घटनाओं, वन्य प्राणियों के हमले आदि से भी मृत्यु होने पर इन दोनों बीमा योजनाओं का लाभ मृतकों के आश्रितों को मिलने की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान ग्राम स्वराज अभियान के नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह,अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अखिलेश साहू, जिला खाद्य अधिकारी एच. मसीह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅं. पी.एस. सिसोदिया, कार्यपालन अभियंता विद्युत वितरण कंपनी रंजीत कुमार, लीड बैंक मैनेजर सुरेन्द्र साहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला और पोड़ीउपरोड़ा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!