कोरबा
वन अधिकार पट्टा प्राप्त सभी हितग्राहियों को मिलेगा उज्जवला गैस कनेक्शन
भारत सरकार के डिप्टी सेके्रटरी श्री मिंज ने ग्राम स्वराज अभियान की प्रगति की समीक्षा की
आज करेंगे विभिन्न गांवों का दौरा
कोरबा – जिले में ग्राम स्वराज अभियान के तहत चिन्हित सभी 288 गांवों के वन अधिकार पट्टा प्राप्त सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके लिए जिला स्तर पर ऐसे सभी हितग्राहियों की सूची तैयार कर आवेदन भरने और अन्य जरूरी प्रक्रिया आगामी 10 तारीख तक पूरी की जायेगी। भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी श्री जैरोम मिंज ने आज कावेरी भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में इस आशय के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्री मिंज ने अन्य डिप्टी सेके्रटरी श्री मंडल के साथ आंकाक्षी जिले के तहत चयनित सभी 288 गांवों में भारत सरकार की सात महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी शामिल हुए।
ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अंर्तगत भारत सरकार के उपसचिव श्री मिंज ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष अंतर्गत टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले के चयनित 288 ग्रामों में शासन की सात महत्वपूर्ण योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उपसचिव श्री मिंज ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत हितग्राहियों के केवाईसी फार्म भरकर शीघ्र ही गैस कनेक्शन वितरित करने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजारों में, मेला एवं अन्य कार्यक्रमों में गैस कनेक्शन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। मुनादी,दीवार लेखन एवं पाम्पलेट तथा उज्ज्वला योजना के लोगो का इस्तेमाल कर जागरूकता लाने तथा गैस कनेक्शन के लिये प्रोत्साहित किया जाये। विधवा एवं दिव्यांगों को योजना का शतप्रतिशत लाभान्वित किया जाये। उप सचिव ने सौभाग्य योजना- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना की समीक्षा करते हुये सभी छूटे हुये घरों में बिजली कनेक्शन प्रदान करते हुये उजाला योजना अंतर्गत बल्ब प्रदान करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के संबंध में लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा के लिये ग्रामीणों को इसके फायदे बताते हुये योजना का लाभ दिलायें। मिशन इन्द्रधनुष अंतर्गत टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुये लक्ष्य पूरा करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना से संबंधित अधिकारयों को प्रतिदिन की प्रगति की अद्यतन जानकारी पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में कुपोषण को दूर करने, प्रधानमंत्री कौशल विकास अन्तर्गत बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने, शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने, पहाड़ी कोरवाओं को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश दिए।