नये भारत के निर्माण और छत्तीसगढ़ के विकास में
धमतरी जिले का योगदान सराहनीय: डॉ. रमन सिंह
रायपुर – मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज छह जुलाई को राज्य के धमतरी जिले के 20वें स्थापना दिवस पर वहां की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
डॉ. सिंह ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर से जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि धमतरी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की सामाजिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र रहा है। स्वतंत्रता संग्राम के साथ-साथ नये भारत के निर्माण और नये छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में इस जिले की जनता ने सराहनीय और अनुकरणीय योगदान दिया है। इस जिले को देश की प्रमुख नदियों में से एक चित्रोत्पला गंगा के नाम से प्रसिद्ध महानदी का उदगम स्थल होने का भी गौरव प्राप्त है, जो सिहावा पर्वत से निकलकर छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की जीवन रेखा के रूप में लगभग 800 किलोमीटर की यात्रा करते हुए बंगाल की खाड़ी में समाहित होती है।
उन्होंने कहा – स्वतंत्रता आंदोलन के दिनों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपनी पहली छत्तीसगढ़ यात्रा में 21 दिसम्बर 1920 को पहली बार धमतरी आए थे। गांधी जी ने छत्तीसगढ़ के दूसरे प्रवास के दौरान वर्ष 1933 में 22 नवम्बर से 28 नवम्बर के बीच भी धमतरी का दौरा किया था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आजादी के आंदोलन में धमतरी क्षेत्र के लोगों की सक्रिय भागीदारी से काफी प्रभावित हुए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा – धमतरी जिले का कण्डेल नहर सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अमिट अक्षरों में लिखा हुआ है। किसानों के इस महान सत्याग्रह का नेतृत्व पंडित सुन्दरलाल शर्मा, नारायण राव मेघावाले और बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जैसे महान नेताओं ने किया था। अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचारों के खिलाफ तत्कालीन धमतरी इलाके में सिहावा-नगरी के आदिवासियों का जंगल सत्याग्रह भी हमारे स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का एक यादगार अध्याय बन गया है। डॉ. रमन सिंह ने कहा – धमतरी नगर पालिका छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक पुरानी नगर पालिकाओं में से है। इसकी स्थापना लगभग 137 वर्ष पहले सन 1881 में हुई थी, जिसे 133 वर्ष बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2014 में नगर निगम का दर्जा दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा – रविशंकर सागर (गंगरेल बांध) और रूद्री जलाशय इस जिले में किसानों की समृद्धि में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। डॉ. रमन सिंह ने जिले के दो दशकों की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस छोटी से अवधि में धमतरी शहर और जिले ने विकास के हर क्षेत्र में सराहनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा – खास तौर पर विगत 14 वर्ष में इस जिले ने अपनी विकास यात्रा में कामयाबी की अनेक ऐतिहासिक मंजिलों को पार करते हुए राज्य और देश में अपनी विशेष पहचान बनाई है। देश का पहला किसान बाजार धमतरी में स्थापित किया गया है। केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए यह जिला तरक्की और समृद्धि की राह पर तेजी से अग्रसर है।