राज्य के पांच जिलों का 20वां स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दी बधाई
रायपुर – मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज छत्तीसगढ़ के पांच जिलों के 20वें स्थापना दिवस और 21वें वर्ष में प्रवेश पर वहां की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि उत्तर बस्तर (कांकेर), दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा), कबीरधाम (कवर्धा), महासमुंद और धमतरी जिलों में अपनी स्थापना के सिर्फ 20 वर्ष के भीतर सामाजिक-आर्थिक विकास के हर क्षेत्र में कई गौरवशाली उपलब्धियां हासिल की है। डॉ. सिंह ने कहा – इस दौरान विगत लगभग चौदह वर्ष में शासन की विभिन्न योजनाओं के जरिये इन जिलों के जन-जीवन में तरक्की और खुशहाली के एक नये वातावरण का निर्माण हुआ है। खेती-किसानी, सिंचाई, बिजली, सड़क, स्वच्छ पेयजल, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, रोजगार प्रशिक्षण, लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा आदि हर क्षेत्र में पांचों जिलों में सराहनीय प्रगति की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि में भी इन जिलों की जनता ने उत्साहजनक भागीदारी दी है। डॉ. सिंह ने शुभेच्छा प्रकट करते हुए उम्मीद जतायी है कि निकट भविष्य में ये सभी जिले अपनी विकास यात्रा में कामयाबी के और भी कई पड़ावों को पार करते हुए विकास के उच्चतम शिखर तक पहुंचेंगे। ज्ञातव्य है कि इन पांचों जिलों की स्थापना छह जुलाई 1998 को हुई थी।