कबीरधामछत्तीसगढ़

यहा बनने जा रहा है, सबसे बड़ा प्रदेश का प्रथम शासकीय गोशाला का कल होगा भूमिपूजन

कवर्धा के पचराही में बनेगा प्रदेश का प्रथम शासकीय गोशाला , आठ जुलाई को मुख्यमंत्री करेंगे भूमिपूजन

 

कवर्धा- कबीरधाम जिले से सटे अविभाजित मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जुड़ा हुआ होने से पशु तस्करों के द्वारा मवेशियों को कत्ल खाना लाने ले जाने सुविधा होती है इस बात की खबर हमेशा सुर्खियों में रहता है । अल्प वर्षा के कारण मवेशी मालिकों को पशु पालन व चारागाह की कठिनाइयों का सामना भी करना पड रहा है पशुपालन की ओर रुचि लोगों मे कम होने लगी है ।इन सभी कारणों को ध्यान मे रखकर छत्तीसगढ़ सरकार ने बोडला विकास खण्ड के वनांचल ग्राम पचराही जो पूरातात्विक दृष्टि से अलग पहचान बना रखी है । यहां सरकार प्रदेश के प्रथम शासकीय गौशाला बनाने जा रही है । राज्य शासन से इसकी मंजूरी मिल गई है और 2 करोड़ 14 लाख 72 हजार रुपये की धनराशि भी स्वीकृति कर दिया गया है।

बोड़ला तहसील के पचराही में 24.48 एकड़ जमीन पर निर्माण किया जाना है। शासन को इसका प्रस्ताव कुछ महीने पहले भेजा गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है । यह प्रदेश स्तर पर प्रथम शासकीय गौशाला होगा। जिसकी क्षमता एक हजार पशु रखने की क्षमता होगी, गौशाला निर्माण होने के बाद कम से कम 1हजार मवेशियों को रखा जा सकेगा । पशु यहां सुरक्षित रखें जायेंगे । पचराही का गोशाला को प्रदेश का आदर्श गोशाला के रूप में विकसित किया जाएगा ।जहां पर गोमूत्र प्रसंस्करण ,बायो गैस,जैविक खाद सहित अन्य उत्पादों का निर्माण व विक्रय किया जाएगा । वहीं नवीन शासकीय गोशाला का भूमि चयन का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं ।जिसका भूमिपूजन आठ जुलाई को मुख्यमंत्री रमन सिंह करेंगे। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियां करने मे जुट गई है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!