कोरबा

छात्रा ने लगाई फासी, क्षेत्र में फैला सनसनी

गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
शुक्रवार की रात सेंट थॉमस स्कूल में  पढ़ाई करने  वाली 6वी कक्षा की छात्रा प्रिन्सि साहू 11 वर्ष पिता जय नारायण साहू निवासी एम. कयू 1816 प्रगति नगर दीपका की रहने वाली छात्रा ने घर पर ही  फासी लगा ली।
परिजन जब रात में खाना खा कर पिता टीवी देख रहे थे माता बर्तन साफ करने गयी यह कह कर की बेटा आप अपना पढ़ाई कर लो इतने में छात्रा कमरे में गयी और पढ़ाई करने लगी कुछ देर बाद उनकी माता वापस कमरे को बंद देख आवाज़ लगाई और खटखटाई बहुत कोसिस करने पर भी जब दरवाज़ा नही खुला तब धक्का देने पर दरवाजा खुला गया और छात्रा को फाँसी में लटके देख परिजन स्तब्ध रह गये। वही तत्काल फंदे से उतारकर आनन फानन में विभागीय चिकित्सालय लेजाया गया जहाँ रात्रि पाली में मौजूद डॉ वर्मा ने मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुचे दीपका थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।

छात्रा तो होशियार थी, इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकती है।

यह खबर कालोनी में आग की तरह जैसी फैली लोग सन्न रह गये वही छात्रा के प्राचार्य को जब सूचना मिली तब परिजन से मिलने पहुचे उन्होंने भी बताया प्रिन्सि कि पढ़ाई बहुत अच्छी थी। हम सोच भी नही सकते प्रिन्सि एशा कर सकती है। वही क्षेत्र में लोगो के बीच मे यह चर्चा है इतने कम उम्र में कोई कैसे फासी लगा सकता है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!