कवर्धा- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नगर पालिका परिषद कवर्धा के वार्ड क्रमांक-3 में गंगा नगर तालाब सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया और उसकी सौंदर्यता का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता की प्रतीक छोटा भीम के साथ फोटो भी खिंचवाया। नगर पालिका परिषद द्वारा सरोवर धरोहर योजना के तहत 86 लाख रूपये की लागत से इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया गया है। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद श्री उमंग पांडेय, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सुनील अग्रहरि सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।