कबीरधामछत्तीसगढ़

स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर हो रही शिविर आयोजित

शिविर में पहुंच कर स्मार्ट कार्ड बनवा सकते है

कवर्धा-  राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए जिलें के सभी विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम स्तर पर विशेष शिविर लगाई जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित तिथियों में शामिल होकर स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर सकते है।

इस सम्बंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के गजभिये ने बताया कि कवर्धा विकासखण्ड में सोमवार 8 जुलाई को बंदौरा कुटेली कुटकीपारा बिटकुलीकला, 9 जुलाई को पेन्ड्रा, चोरभट्टी, चुचरूंगपुर, 10 जुलाई को केसली, बिरनपुर, पनेका, 11 जुलाई को ज्ञानपुर, दशरंगपुर, इदौरी 12 जुलाई को बिटकुली खुर्द, सोनपूरी गुढ़ा, तमरूवा  13 जुलाई को चुचरूंगपुर, बानो, कुआ, 14 जुलाई को लोचन, मानपुर, कृतबांधा 15 जुलाई  को धरमपुरा, बिरकोना, नगर पंचायत पिपरीया  16 जुलाई को खैरवार, मरका, बानो, 17 जुलाई  को कोको गांगपुर, मोहगांव , 18 जुलाई को सिंघनपुरी, पथर्रा, दलपुरवा, 19 जुलाई को दौजरी, बोधईकुडा, बटुराकछार, 20 जुलाई को चरडोंगरी, कोठार, घुघरीखूर्द 21 जुलाई को खाम्ही, नवघटा 22 जुलाई को लीमो, घोठिया, मजगांव, 23 जुलाई को घुघरीकला, मरपा, नेवारी 24 जुलाई को मिरमिट्टी, झिरौनी, कोसमंदा 25 जुलाई को रेंगाखारखूर्द, सोनपुरी रानी, सिंघनपुरी 26 जुलाई को रवेली, राम्हेपुर खूर्द, सिघनपुरी 27 जुलाई को डबराभाठा, खडौदा खूर्द, दशरंगपुर, सिंघनपुरी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड सहसपुर लोहारा में 7 जुलाई को सिंघनपुरी जं., चंदैनी, बडौदाकला में शिविर का आयोजन किया गया । इसी तरह  8 जुलाई को दैहानडीह, झिरबांधा, कुरलू, 9 जुलाई को सिघरपारा, सारी, खडौदा, 10 जुलाई को बिरनपुर कला, जरहाटोला, आमगांव 11 जुलाई को जामगांव, दलसाटोला, राम्हेपुर, सोनपुरी 12 जुलाई को तेलईभाट, बाम्हनटोला, सिल्हाटी 13 जुलाई को भिभौरी, बिचारपुर, लाखाटोला 14 जुलाई को कुरवा, कल्यानपुर, बामी 15 जुलाई को टाटावाही, बबई, नरोधी 16 जुलाई को रक्से, मोहगांव, भगवाटोला 17 जुलाई को सुकतरा, दैहानडीह, सिंधनगण 18 जुलाई को बिसाटोला, खैरबना, बरगांव 19 जुलाई को डोगरीया, जमुनिया, पटपर 20 जुलाई को सबराटोला, दरिगांव, टाटीकसा 21 जुलाई को कारेसरा, राजपुर, अचानकपुर 22 जुलाई को गाछिया, मुगेलिडीह, सेमरीया 23 जुलाई बगदई, मोहतरा, उलट 24 जुलाई को कौडिया, कुॅआ, गोरखपुरकला, 25 जुलाई को दानीघटोली, ढोरली, भाटकुंडेरा 26 जुलाई को धरमगढ, कोहडिया, विरेन्द्रनगर 27 जुलाई को रणवीरपुर, कोसमंदा, मगरवाह 28 जुलाई को नवागांव खूर्द, हरदी, गौरमाटी 29 जुलाई नगर पंचायत क्षेत्र सहसपुरलोहारा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। डॉ गजभिए ने बताया कि जिले के गा्रमीणजन अपना स्मार्ट कार्ड बनवाना चाहते है तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं टोल फ्री नं. 104 में सम्पर्क किया जा सकता है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!