कबीरधामकोरबा

कटघोरा क्षेत्र का हो रहा समग्र विकास

संसदीय सचिव ने करोड़ो की दी स्वीकृति
कटघोरा-  संसदीय सचिव कटघोरा विधायक लखन लाल देवांगन ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगभग 30 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें ग्राम पंचायत बतारी में 6.50 लाख का सामुदायिक भवन एवं 2.60 लाख का सीसी रोड तथा ग्राम पंचायत बेलटिकरी में 6.50 लाख का सामुदायिक भवन 2.60 का सीसी रोड ग्राम पंचायत झाबर के विश्राम नगर में 2.60 लाख का सीसी रोड ढूंरैना पंचायत में 2.60 लाख का सीसी रोड अलग-अलग जगह पर 6.50 लाख का सांस्कृतिक मंच निर्माण का भूमि पूजन किया। विकास कार्यों की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा की कटघोरा विधानसभा का ऐसा कोई पंचायत या गांव नहीं है जहां 4 सालों में विकास कार्य नहीं हुए हो प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाखों करोड़ों के विकास कार्य किए गए हैं, और भी किए जाएंगे बतारी में 4 साल के विकास कार्यों में हाईस्कूल की सौगात  सामुदायिक भवन सीसी रोड सांस्कृतिक मंच आंगनबाड़ी भवन ग्राम पंचायत भवन एवं हाई स्कूल भवन का निर्माण का अंतिम रुप दिया जा रहा है झाबर में भी लाखों के विकास कार्य किए गए।
इस अवसर पर मनोज शर्मा, शिवचरण राठौर, द्वारिका शर्मा, दीपक जायसवाल, संतोष निराला, राजेंद्र राजपूत, रमेश गुरुद्वान, नरेंद्र पाटनवार, लता कंवर, भैया राम कंवर, हिना कंवर, बसंत कुमार कंवर, सुभद्रा कंवर, मिलाप कंवर, मुकेश जायसवाल, दीपक गिलहरे, अजीत कंवर, राजलाल, सूरज बाई, निलेश साहू, धीरेंद्र तिवारी, गजेंद्र राजपूत, राधेश्याम सिंह, श्रवण कुमार, दुबराज सिंह, धनंजय जायसवाल, लगन दास, बाबू सिंह, देव नारायण साहू, देवकुमारी, कौशल्या बाई, बबलू सिंह, धन कुमार, धीरेंद्र सिंह,  खीक बाई, रतन कुंवर, धर्म सिंह कंवर, शिवदयाल कंवर, हरि सिंह कंवर, कमलेश सिंह, सहित विभिन्न ग्रामीण महिला समूह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!