रोजगार मेले में 136 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
कवर्धा- मुख्यमंत्री डॉ. श्री रमन सिंह मुख्य आतिथ्य में 8 जुलाई रविवार को जिला मुख्यालय कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियाजकों द्वारा 136 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजित करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के सहयोग से आयोजित रोजगार मेला में 25 नियोजकों से 761 पदों में भर्ती हेतु रिक्तियॉ प्राप्त हुई थी, इन रिक्तियों में से प्रारंभिक रूप से 136 अभ्यार्थियों का चयन मेला स्थल पर किया गया है। इनमें एग्रीकल्चर आफिसर के लिए दो, सेल्स आफिसर के लिए 21, सेल्स एक्जीक्यूटिव के 20, नर्सिग स्टॉफ के लिए दो, फिल्ड आफिसर के लिए 19, एलआईसी एजेन्ट के लिए 14, वाहन चालक के लिए एक, सिक्यूरिटी गार्ड के लिए 55, प्रशिक्षक राजमिस्त्री के लिए एक और फिल्ड वर्कर के लिए एक पदों पर चयन शामलि है। रिक्त शेष पदों हेतु जिला रोजगार कार्यालय परिसर में समय-समय पर प्लेसमेंट केम्प आयोजित कर भर्ती की जायेगी। रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस मेले में ऐसे अभ्यार्थी जो यूपीएससी, सीजीपीएससी, बैंकिग, रेल्वे, व्यापम, रक्षा क्षेत्र में भर्ती हेतु तैयारी एवं कैरियर मार्गदर्शन हेतु विशेषज्ञों के द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया है।