कबीरधाम

जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान 15 जुलाई से : 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

सभी विकासखंडों में पौधे निःशुल्क वितरित किये जायेंगे

राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को गांव, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर मनाया जायेगा खेल उत्सव

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये तैयारी के निर्देश

कवर्धा-  हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत कबीरधाम जिले को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 15 जुलाई से 15 अगस्त तक सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान जिले में 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग द्वारा पौधों का वितरण सभी विकासखंड मुख्यालय में निःशुल्क किया जायेगा। वृक्षारोपण के लिए विभागवार लक्ष्य भी दिया जायेगा। वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, छात्रावासों में पौधे लगाये जायेंगे। विकासखंड मुख्यालयों में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, नगरीय निकायों के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के किनारे और मनरेगा के तहत डबरी एवं तालाबों के मेड़ों पर तथा मुक्तिधामों में भी वृक्षारोपण किया जायेगा।

वृक्षारोपण की तैयारी के लिए कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री शरण ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आगामी 29 अगस्त को गांव, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर खेल उत्सव आयोजित किया जायेगा। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जायेगी। कलेक्टर ने चरणबद्ध खेल आयोजन के लिए आयु वर्गवार कार्य योजना तैयार करने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में खाद-बीज का भंडारण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, शुद्ध पेयजल एवं क्लोरिन-ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि की समीक्षा की गई। कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में खाद और बीज का पर्याप्त भंडारण है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 32 प्रतिशत बोनी हो गई है, बारिश होने से बोनी के कार्य में तेजी आयेगी।

बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने समाज कल्याण और खाद विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर अगले 15 दिन के भीतर प्रात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन और रसोई गैस कनेक्शन वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा 8 जुलाई रविवार को पचराही में गौशाला भूमिपूजन के दौरान की गई घोषणाओं पर त्वरित अमल करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये। इसके तहत कलेक्टर ने गौशाला के लिए चिन्हित भू-क्षेत्र में चारा विकास, चारा बीज, डबरी उत्खनन एवं सीमा में जाली फेंसिग आदि की कार्य योजना तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.एस.ध्रुव, एसडीएम बोड़ला श्री अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम पंडरिया श्री अनिल कुमार सिदार, डिप्टी कलेक्टर श्री एस.एस. सोम सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!