कबीरधाम

उपज को सीधे बाजार में बेचने की व्यवस्था पर जोर

सांसद श्री अभिषेक सिंह ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से और अधिक सक्षम बनाने उनकी उपज को सीधे बाजार में बेचने की व्यवस्था पर जोर दिया

जिले में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए टूर पैकेज बनाने और रायपुर से कवर्धा लग्जरी बस चलाने का सुझाव

रूर्बन मिशन के तहत कुंडा कलस्टर में चल रहे कार्यो की समीक्षा

कवर्धा-  सांसद श्री अभिषेक सिंह ने आज यहां कलेक्टर कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और जिला अधिकारियों की बैठक लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत कुंडा कलस्टर के अंतर्गत 18 ग्राम पंचायतों सहित 30 गांवों में चल रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से और अधिक सक्षम बनाने के लिए उनकी बहुमूल्य उपज जैसे कोदो, कुटकी, गन्ना सहित अन्य बिक्री योग्य फसलों को सीधे बाजार में बेचने की व्यवस्था पर जोर दिया, ताकि उन्हें उनकी उपज का सही दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही कीमत मालूम नहीं होने तथा सीधे बाजार व्यवस्था नहीं होने पर वे दलाल के चक्कर में अपने उत्पादों को औने-पौने दाम में बेच देते है, जिससे उन्हें काफी हानि होती है। सांसद श्री सिंह ने किसानो की आर्थिक बेहतरी के लिए सामुदायिक खेती के माध्यम से उन्हें विकसित करने के साथ ही जैविक खेती अपनाने तथा मछली पालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कुंडा कलस्टर के तहत मार्केटिंग काम्पलेक्स की समीक्षा के दौरान अंत्योदय मार्केट के नाम से काम्पलेक्स बनाने तथा वहां शेड, शौचालय एवं साफ-सफाई की सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने रूर्बन मिशन के तहत कुंडा कलस्टर में चल रहे विकास कार्यो की प्रस्तुतिकरण के जरिये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्य रूप से 14 बिन्दुओं पर काम किया जा रहा है। इनमें बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल उन्नयन, कृषि सेवा सहित सामाजिक सेक्टर के कार्य शामिल है। श्री शरण ने प्रस्तुतिकरण के जरिए पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, मॉडल आंगनबाड़ी भवन, पोषण वाटिका, मछली पालन, कचरा प्रबंधन, नल-जल योजना, सोलर पॉवर प्लांट, उपभोक्ता सेवा केन्द्र, रसोई गैस वितरण आदि की जानकारी दी।

बैठक में राज्य शासन के सहयोग से सोशल मीडिया टीम द्वारा जिले में ईको टूरिज्म प्रमोशन के तहत बोक्करखार, झलमला, चिल्फी घाटी का वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी डाक्यूमेंटेंशन की भी प्रस्तुति दी गई। इस पर सांसद श्री अभिषेक सिंह ने सुझाव दिया कि कबीरधाम जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं है। यहां ऐतिहासिक मंदिर, बांध, जंगल, घाटी सहित शक्कर एवं गुड़ का कारखाना है साथ ही गन्ने के बगास से बिजली उत्पादन भी किया जाता है, इसे राजधानी रायपुर के अलग-अलग स्थानों पर प्रमोट करने की जरूरत है। उन्होंने रायपुर से कवर्धा लग्जरी बस शुरू करने एवं टूर पैकेज बनाने का सुझाव दिया। सांसद ने ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान उन्हें प्राप्त मांगों एवं शिकायतों से संबंधित पत्रों को बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए अग्रेषित किया। बैठक में संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री विनोद बैस, श्री जसविन्दर बग्गा
पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्री पी.एस.ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!