कोरबा
जन आशीर्वाद से ही क्षेत्र का हो रहा चहूमुंखी विकास : देवांगन
संसदीय सचिव ने किया लाखों के विकास कार्याे का भूमिपूजन
कोरबा- संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन ने 7 लाख 80 हजार के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। जिसमें ग्राम पंचायत पाली में 2.60 लाख, ग्राम पंचायत कनबेरी में 2.60 लाखतथा ग्राम पंचायत रंगबेल में भी 2.60 लाख के सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया।
इसी तरह विभिन्न पंचायतों में मंच को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव ने लखन लाल देवांगन ने कहा कि कटघोरा विधानसभा विकास कार्यों से अलग पहचान बनाई है। जनसंपर्क यात्रा में गांव-गांव, गली-गली पदयात्रा करने से जो गांव की समस्या देखी गई थी। वह अब दूर हो रही है उन्हीं के अनुरूप समस्या का समाधान किया जा रहा है। कटघोरा विधानसभा के पूरे 86 ग्राम पंचायतों, 2 नगर पालिका, 1 नगर पंचायत तथा नगर निगम के 10 वार्ड में पूर्व में भी करोड़ों के विकास कार्य किए गए। वर्तमान में निरंतर विकास कार्यों का भूमिपूजन और करोड़ों की नई स्वीकृति हुई है। पाली पंचायत में सनपुरी से पड़निया तक सड़क चौड़ीकरण एवं डामरीकरण के साथ अनेक मंच निर्माण, सीसी रोड ,सामुदायिक भवन, स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया गया। ग्राम कनबेरी भलपहरी में पूर्व में भलपहरी से जपेली तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण पंचायत भवन पुलिया निर्माण, कई सीसी रोड निर्माण, सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया गया है। रंगबेल पंचायत में करोड़ों के कार्य किए गए जिसमें ग्राम बाता से रंगबेल सड़क डामरीकरण, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम, स्कूल में अलग-अलग दो सांस्कृतिक मंच, हाता निर्माण का कार्य किया गया है।
इस अवसर पर प्रफुल्ल तिवारी, नरेंद्र पाटनवार, विनोद यादव, दीपक जायसवाल, कमलाबाई कंवर, कृतिका कंवर, भगवती देवी कंवर, नागेश कंवर, प्रवीण कुमार, सुरेश पटेल, ननकू यादव, चंदन यादव, ओम शंकर, लक्ष्मीनारायण, किताब सिंह, नारायण सिंह, हलधर प्रसाद, कुशाल सिंह, पुरान दास, चमरू सिंह, श्यामलाल, सुखनंदन यादव, बाबूलाल कंवर, रामदयाल, उर्मिला बाई, सविता यादव, जग भाई, बंधन सिंह, तेरस भाई, छत राम पाटले, तेजराम, छेदीलाल कंवर, भोजाराम यादव, भानु प्रताप यादव, सहित विभिन्न ग्रामीण महिला समूह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।