सावन महीने में भोरमदेव पदयात्रा को भव्य एवं सफल बनाने के लिए दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव
कलेक्टर की अध्यक्षता में भोरमदेव कार्यकारिणी समिति, प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संस्थाओं एवं पत्रकारों की बैठक
कवर्धा- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन महीने के प्रथम सोमवार 30 जुलाई को भोरमदेव पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा। पदयात्रा को भव्य और सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। बैठक में भोरमदेव कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। यह पदयात्रा बुढ़ा महादेव मंदिर कवर्धा से 30 जुलाई को सबेरे 7 बजे से शुरू होगी। पदयात्रा में दस हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। पदयात्रा के दिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं सांसद श्री अभिषेक सिंह सहित विधायकों, जनप्रतिनिधियों और कबीरधाम जिले के पूर्व कलेक्टरों को भी आमंत्रित करने का सुझाव दिया गया। पदयात्रियों के लिए बुढ़ा महादेव मंदिर से लेकर भोदमदेव मंदिर प्रांगण तक पूजा अर्चना की व्यवस्था, पण्डाल, पेयजल, चाय, नास्ता, आपात चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी प्रकार की तैयारियों के लिए विभिन्न विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। कलेक्टर ने बूढ़ा महादेव मंदिर एवं भोरमदेव देव मंदिर स्थल, समनापुर, बरपेला टोला, रेंगाखार खुर्द, कोडार, बाघूटोला, राजा नवागांव, छपरी, छपरी गौशाला मंदिर परिसर के पास पदयात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री अभिषेक अग्रवाल को निर्देश दिये।
बैठक में भोरमदेव पदयात्रा के दौरान पेयजल व्यवस्था, पदयात्रा के बाद वापसी के लिए वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था करने, महिलाओं के लिए अलग से बस की व्यवस्था, प्रत्येक सावन सोमवार को मंदिर का पट प्रातः 4 बजे खोलने और एलईडी की व्यवस्था करने, पंडालों में डस्टबिन रखने, डिस्पोजल का उपयोग नहीं हो इसलिए कुम्हारों से चर्चा कर पर्याप्त मात्रा में कुल्हड़ बनवाने, वृक्षारोपण के लिए बड़े भू-भाग चिन्हित करने तथा वृक्षारोपण के तहत नीम, पीपल, बरगद, जामुन, आंवला आदि के पेड़ लगाने तथा 30 जुलाई को कबीरधाम जिले में स्थानीय अवकाश घोषित करने का सुझाव दिया गया। बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा बेमेतरा के पुलिस अधीक्षक से समन्वय कर सिमगा से कवर्धा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टॉपर लगाकर यातायात को नियंत्रित करने, कांवरिया को जलाभिषेक में प्राथमिकता देने, कांवरिया के लिए रास्ते में पड़ने वाले पंचायतों में कांवर रखने की व्यवस्था और प्रकाश की व्यवस्था करने, पुलिस विभाग द्वारा जवानों की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार के लिए वीडियो क्लिप, सोशल मीडिया, यूट्यूब आदि का उपयोग करने का भी सुझाव दिया गया।
पदयात्रा के दौरान ज्वाइंट हैण्ड संस्था की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भंडारा कराने एवं प्रेस क्लब एवं लांयस क्लब द्वारा जलपान व्यवस्था करने की सहमति दी गई। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने भोरमदेव परिसर में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला को निर्देश दिये। भोरमदेव के अलावा डोंगरिया में जलेश्वर महादेव में जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और कांवरियों के लिए सामुदायिक भवनों, सामाजिक भवनों के उपयोग के लिए वहां ताला नहीं लगाने और आवश्यक साफ-सफाई के लिए एसडीएम पंडरिया को भी निर्देश दिये गये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव, अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री अभिषेक अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री विनय सोनी, भोरमदेव कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि, प्रेस क्लब, लायंस क्लब, ज्वाईन हेण्डस तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।