कबीरधाम जिले के कन्या आश्रम-छात्रावासों की सीसी कैमरे सें हो रही है निगरानी
कलेक्टर ने की आश्रम-छात्रावासो के काम-काज की समीक्षा
कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज यहां जिले के सभी आश्रम-छात्रावासों के काम-काज की समीक्षा की। उन्होने सभी कन्या आश्रम एवं छात्रावासों में लगाए गए सीसी कैमरे की सतत रूप से मॉनिटरिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी अन्य गतिविधियों की जाजया लेने के निर्देश सभी अधीक्षकों को निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले के 40 कन्या छात्रावास और आश्रमों में सीसी टीवी कैमरा लगाए जा चुके है।
कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आश्रम एवं छात्रावासों के लिए जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति के द्वारा भी समय-समय पर आश्रम-छात्रावासों का पेयजल,साफ सफाई,स्वास्थ्य परीक्षण एवं वहां उपलब्ध सभी मूलभूत सुविधाओं की नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही अधीक्षक-अधीक्षाओं को उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी आश्रम-छात्रावासों में वृक्षारोपण के साथ ही किचन गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अघीक्षकों को पालक एंव स्थानीय स्तर पर निगरानी समिति गठित करने के भी निर्देश दिए है। साथ ही समय-समय पर उन समितियों की बैठक आयोजित करने के लिए भी कहा है। उन्होने संस्थानों में स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित कराने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने आश्रम एवं छात्रावासों में लगे सोलर पैनल को दूरूस्थ करने के लिए भी निर्देशित किया है। उन्होने शिक्षकों की कमियों को दूर करने के लिए कोदवागोड़ान और लब्दा में शिक्षक व्यवस्था कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। बैठक में आदिमजाति विभाग के सहायक आयुक्त श्री अशीष बेनर्जी, ब्लाक समन्वयक,तथा समस्त अधीक्षक उपस्थित थे।