कोरबा

ज्योति नंद दुबे ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा

गेवरा- दीपका (सुुशील तिवारी)

मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के हितग्राहियों को सही समय पर खाद्यान्न समाग्री मिल पा रही है कि नहीं जानने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे ने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाली, पडनिया, जपेली, कनबेरी, खैरभवना, खोडरी ,बाता,केसला, हरदी कला,अखरा पाली ,भिलाई बाजार, छिदपुर, दर्री,एवं महुआडीह सघन दौरा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया मुख्यमंत्री के इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त कर उन्हें सुविधा प्राप्त करने में हो रही असुविधा अन्य जानकारियों को एकत्र किया कुछ लोगों ने बताया कि केरोसिन अभी तक हमारे गांव में नहीं पहुंच पाया है एवं कुछ गांव में बताया गया कि हमारे गांव में चावल का पर्याप्त भंडारण नहीं किया जा पाया है इस पर खाद्य आयोग के अध्यक्ष ज्योति नंद दुबे ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की इस महत्वपूर्ण योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी जल्द से जल्द सभी गांव में चावल केरोसिन एवं अन्य खाद्य पदार्थ का वितरण सुनिश्चित किया जाए सभी गांव में हितग्राहियों के साथ चौपाल लगाकर चर्चा की गई इस अवसर पर हेमंत तिवारी, विनोद यादव, बलराम सिंह सरपंच ,समयलाल पाटले,रथलाल, प्रताप सिंह कंवर, मणिशंकर, अशोक जायसवाल, दशरथ राठौर, मसत राम, लक्ष्मी नारायण ,राम खिलावन साथ में उपस्थित थे.

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!