विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू
अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक
कवर्धा- अपर कलेक्टर श्री पी.एस.ध्रुव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में मान्यता प्राप्त विभिनन राजनैतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का प्रथम स्तरीय जॉच(एफ.एल.सी.) एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में चर्चा की गई। श्री ध्रुव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 1199 बैलेट यूनिट एवं 999 कंट्रोल यूनिट भी प्राप्त हो गये है। अपर कलेक्टर ने जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए की जा रही तैयारी एवं पुनरीक्षण कार्य में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से सहयोग की अपील की।