साहू समाज ने किया पौधा रोपण… विद्यार्थियों को दिये कापी, पेन
जिलाध्यक्ष विष्णु साहू, बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार साहू एवं रायपुर संभागीय अध्यक्ष अशोक साहू के अध्यक्षता में हुआ संम्पन
कवर्धा- लोहारा विकाश खंड के ग्राम टाटिकशा में बुधवार को साहू समाज द्वारा पौधा रोपण किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों एवं स्वजातीय बंधुओं द्वारा माता कर्मा के प्रतिमा समक्ष पूजा अर्चना कर आरती की गयी। तत्पश्चात गांव के ही प्रायमरी व माध्यमिक के समस्त छात्र छात्राओं को कॉपी पेन पेंसिल का समाज द्वारा वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोती राम चंद्रवंशी ने साहू समाज के आम सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज मैं जो विधायक हु उसमे सबके बड़ा आशिर्वाद इस क्षेत्र के साहू समाज का है। जिन्होंने अपना आशीर्वाद दिया और विधायक बनाया। इसी दरमियान समाज के ही सीताराम साहू जो कि विकलांग है उन्होंने थ्री वीलर बैट्री मोटर साईकल की मांग की जिसे जल्द ही उपलब्ध कराने की घोषणा की गयी। वही समाज द्वारा भवन व संस्कृति मंच की मांग पर तत्काल बनवाने की 2 लाख रुपए की स्वीकृति दी गयी। वही विधायक ने इस कार्य को सराहा व जम के तारीफ भी किया कहा इस तरह के कार्य हर समाज, संगठन, को करना चाहिये । वही विशिठ अतिथि साहू समाज के जिला अध्यक्ष ने बताया कि साहू समाज बहुत तेजी से प्रगति की और बड़ रहा है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो प्रगति के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी योगदान दिया जा रहा है जैसे कि आज साहू समाज द्वारा 201 पौधा रोपण कर पर्यावण को ध्यान में रखा वही छात्र- छात्राओं को मुफ्त में किताब बांट कर आगे भी हम सामाजिक कार्यो में अपनी अहम भूमिका निभाते रहेंगे। और जैसे कि हमारे पूर्वज जो दानवीर भामा शाह जी थे वो बहुत बड़े दानी थे, उनके बताये मार्गदर्श को भी हमे अमल करना चाहिये। एक मंच में उपस्थित समाज के अध्यक्ष व विधायक में काफी देर तक समाज के विकाश को लेकर चर्चाये होती रही। वही जिला अध्यक्ष ने सामाजिक कार्यो में जैसे विवाह में dj की प्रतिबंध, शराब पीना पिलाना , जन्मउत्सव दिन में करना, अन्तिमसस्कार व पगड़ी रश्म में कपड़े की जगह स्वेक्षा अनुसार पैसा देना एशे कामो में जोर देना कहा गया। साथ ही आये अतिथि जिला महामंत्री नारायण साहू ने बताया कि हमे अपने समाज के लोगो को आगे बढ़ाना है और सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।वही इस कार्यक्रम के आयोजक समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक साहू की अतिथियों ने जमकर तारीफ की और कहा इस तरह का कार्य करते रहने से समाज जागरूक होता है। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ऊपरराज और खाल्हेराज के पदधिकारियो सहित स्वजातीय बंधु उपास्थि थे। ओखर से आये अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार साहू, सचिव तीरथ राम साहू, उपाध्यक्ष भानु साहू, कोसाध्यक्ष सीताराम साहू, प्रभात साहू, वही ऊपरराज से खोरबहरा साहू, केजू राम साहू, अशवनी साहू, पुरषोत्तम साहू, पप्पू साहू, मनोज साहू, कुँवर सिंह साहू, सवाल साहू, दुधेश्वर साहू, बुधु साहू, जीवन साहू, शुभम साहू, पार्ले साहू, नेहरू साहू, नहर सिंह साहू, खेलन साहू वही स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।