पटवारी को निलंबित करने और सहायक खाद्य अधिकारी के निलंबन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश सी.डी.पी.ओ. का वेतन रोकने के भी निर्देश
कवर्धा – कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बोडला विकासखंड में पदस्थ पटवारी खुशबू गोस्वामी को राजस्व विभाग के कामकाज में लापरवाही बरतने की शिकायत के जांच रिपोर्ट के बाद निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आज समय सीमा की बैठक में अनुविभगीय अधिकारी राजस्व बोडला के जांच प्रतिवेदन के बाद पटवारी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाही के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने राज्य शासन द्वारा संचालित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत जिले के समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्दों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने इस अभियान के तहत जिले के समस्त 461 ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त जिला स्तरीय ग्राम नोडल अधिकारियों को प्राथमिक, माध्यमिक हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रो का सतत् रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में संचालित योजनाओं की क्रियान्वयन भौतिक सत्यापन करने तथा स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र निर्धारित समय में खुल रहे है अथवा नहीं और शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति की जांच करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने महिला एंव बाल विकास विभाग के समस्त सी.डी.पी.ओ. का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए है। कलेक्टन ने इसके अलावा सहायक खाद्य अधिकारी के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाही हेतु उच्च कार्यालय को प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया है।