30 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये तैयारी के निर्देश
कवर्धा – कबीरधाम जिले को हरा-भरा बनाने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 15 जुलाई से हरियर छत्तीसगढ़ अभियान प्रारंभ हो गया है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के तहत कबीरधाम जिले में 30 लाख छायादार एवं फलदार पौधा रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज समय सीमा की बैठक में हरियर छत्तीसगढ़ अभियान की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभागों को पौधा रोपण के लिए मिले लक्ष्यो को पूरा करने के निर्देश दिए है। साथ ही पौधों की सुरक्षा और देखरेख की जिम्मेदारी दी है। बैठक में बताया गया कि हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत उद्यानिकी विभाग के नर्सरी, मौहतरा, कुटु नर्सरी, लालपुर, रंजीतपुर तथा हाईटेक सलिहा नर्सरी में मनरेगा के तहत निःशुल्क पौधा रोपण के लिए प्लांट तैयार किया गया है। इसी तहत वन विभाग के नर्सरी में सरोधा, लालपुर, दुर्जनपुर, खारा, झलमला, खरीया, कुकदूर, नेऊर, खाम्ही सहित विभाग की सभी नर्सरियों में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पौधों का प्लांट तैयार किया गया है। विभागों एवं किसानों को इन नर्सरियों से पौधों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। कलेक्टर ने वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, छात्रावासों में पौधे लगाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों, नगरीय निकायों के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के किनारे और मनरेगा के तहत डबरी एवं तालाबों के मेड़ों पर तथा मुक्तिधामों में भी वृक्षारोपण किया जायेगा। समय सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार अपर कलेक्टर श्री पी.एस. ध्रुव, एसडीएम बोड़ला श्री अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम पंडरिया श्री अनिल कुमार सिदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।