कबीरधाम

युवाओं की सक्रियता से जरूरतमंद लोगों को मिलने लगा लाभ- संसदीय सचिव मोतीराम चन्दवंशी

 

कवर्धा –  नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा एवं जनपद पंचायत पंण्डरिया संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय युवा सम्मेंलन का आयोजन पंडरिया के समुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक श्री मोतीराम चंद्रवंशी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्री मधु महेन्द वर्मा की। कार्यक्रम में इसके अलावा जनपद पंचयत उपाध्यक्ष श्री प्रज्ञेश तिवारी, श्रीकांत पाण्डेय नेहरू युवा केन्द्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभांरम मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद के शैलचित्र में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया प्रयास काफी सराहनीय है इससे युवा अपने भविष्य के प्रति सजग व भविष्य के सपना को साकार कर सके ऐसा इस प्रकार की सोच हम सब युवा को अपनी कर्तव्य को अच्छे से संगठित होकर युवा अपने ग्राम स्तर में शासन के विभिन्न योजनाओं को हर जरूरत मंद लोंगो तक पहुंचाने का बीड़ा उठाना चाहिए, युवा अपने शिक्षा से जागृत करने के लिए युवा को आगे आना चाहिए ताकि समाज के कोई भी बच्चे पढ़ने से वंचित नही रहे। साथ ही युवा को अपने सामाजिक दायित्व को निभा सके व स्वच्छता पर अपने युवाओं से अपील कर साफ-साफाई समाज में बहुत जरूरी है, क्योकि स्वच्छ समाज ही, स्वच्छ भारत का निर्माण कर सके। कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्री वर्मा ने कहा कि युवा वर्ग को नशा से मुक्त रहना चाहिए ताकि समाज में भाई-चारें के लिए जरूरी है क्योंकि समाज में विकास के लिए सभी वर्ग का योगदान जरूरी है, कार्यक्रम के अतिथि प्रज्ञेश तिवारी ने कहा कि युवाओं को गतिविधियों को बढ़ावा देना शासन का योजना स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अतिमहत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें युवा वर्ग को ध्यान रख कर योजना बनाया गया क्योकि युवा को कौशल व्यक्तित्व, जागरूकता प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी इसमें युवा को दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में विकास खण्ड के युवा साथियों को खेल सामग्री प्रदान किया गया जैसे कैरमबोर्ड, फुटबाल, बैडमिंटन, रस्सी, बॉलीबाल, नेट, इत्यादि ताकि बरसात के बाद खेल गांव में शुरू हो सके विभिन्न ग्राम माकरी, गिरधारीकांपा, कुण्डा, खैलटुकरी, खम्हरीया, सैंधाभाटा, पड़कीकला, सैगोनाडीह, नवापारा, रूसे, प्रतापपुर, जंगलपुर, सोनपुरी, खैरवारकला, इत्यादि। ग्रामों के युवाओं ने भाग लिया साथ युवा को अपने सांस्कृतिक बनाये रखने में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ इस कार्यक्रम को नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा समन्वयक महेश निर्मलकर, रिस्पालदास भास्कर, गिरधर लहरें, शारदा निर्मलकर, भागीरथी साहु, कामू बैंगा, लोकचंद साहु, देवप्रसाद मनहर, संजय मोहले आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में बनाने में अपना योगदान दिया गया है।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!