कबीरधामछत्तीसगढ़

गन्ना उत्पादक किसानों के आय बढ़ाने बनेंगी कार्य योजना

सांसद श्री अभिषेक सिंह ने कृषि सिंचाई और विद्युत विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली

कवर्धा – कबीरधाम जिले में गन्ना उत्पादक किसानों के आय को बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी। सांसद श्री सिंह ने आज बुधवार को कवर्धा कलेक्ट्रेट परिसर के सभा कक्ष में कृषि, जल संसाधन, विद्युत सहित विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक ली। सांसद श्री सिंह ने भोरमदेव शक्कर कारखाना और सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि गन्ना उत्पादक किसानों के आय को बढ़ाने के लिए गन्ना खरीदी प्रक्रिया में बदलाव की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि आगामी गन्ना सीजन में गन्ना खरीदी नीति में बदलाव के लिए ठोस कार्य योजना बनाने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि दोनों शक्कर कारखाना के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर संचालकगण और गन्ना उत्पादक शेयर होल्डर किसानों के साथ संयुक्त बैठक लेकर कार्य योजना भी बनाई जा सकती है। साथ ही दूसरे राज्यों में गन्ना खरीदी नीति का अध्ययन भी किया जा सकता है। महाराष्ट्र और पंजाब जैसे गन्ना उत्पादक राज्यों के अनुभव से किसानों को भी यहां आमंत्रित भी किया जा सकता है। सांसद ने अधिकारियों को इस दिशा में विचार-विमर्स कर किसानों की आय को बढ़ाने वाले कार्ययोजनाओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।
सांसद श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 2022 तक किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है। कबीरधाम जिले की पहचान धान, गन्ना, सोयाबीन और चना उत्पादक के रूप में बन रही है। जिले में गन्ना उत्पादक किसान अधिक होने के कारण और उनके आय को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से जिले के पंडरिया विकासखंड में नए शक्कर कारखाना की स्थापना की गई है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और आत्म विश्वास बढ़ा है। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष जिले में गन्ना का रकबा पिछले साल की तुलना में बढ़ने का अनुमान है। रकबा सर्वें का काम चल रहा है सर्वे काम पूरा होने के बाद ही सही स्थिति रकबे की जानकरी स्पष्ट हो सकेंगी।
सांसद श्री अभिषेक सिंह ने कबीरधाम जिले में सिचाई सुविधा बढ़ाने और सिंचित का रकबा बढ़ाने के लिए भी विशेष जोर दिया है। सांसद श्री िंसंह ने जिले के मध्यम जलाशय कर्रानाला बैराज और सुतियापाठ जलाशयों में किसानों के लिए सिचाई का रकबा बढाने के लिए अतिरिक्त नहर नाली विस्तार पर भी चर्चा की। सांसद ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भी ली। सांसद ने प्रधानमंत्री फलस बीमा योजना तथा सुखा राहत से प्रभावित किसानों को प्रदाय की जाने वाले बीमा एवं राहत राशियों के भूगतान में होने वाले दिक्कतों को दूर करने के लिए कहा है। सांसद ने सांवतपुर में मांग के अनुरूप हैण्डपम्प खनन कराने के लिए कहा है। बैठक में संसदीय सचिव व पंडरिया विधायक श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद िंसंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार एवं राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय, श्री रामकुमार भट्ट, श्री विजय शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री जसविंदर बग्गा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!