कबीरधामछत्तीसगढ़

यूपीएससी, पीएससी सहित विभिन्न प्रतिभागियों को मिली ई-लाईब्रेरी की सौगात

सांसद श्री अभिषेक सिंह ने ई-लाईब्रेरी का उद्घाटन किया

कवर्धा –  सांसद श्री अभिषेक सिंह ने आज यहां कवर्धा में ई-लाईब्रेरी का उद्घाटन किया। ई-लाईब्रेरी कवर्धा के पीजी कॉलेज मार्ग पर स्थित जिला ग्रंथालय के परिसर में संचालित होगा। ई-लाईब्रेरी वातानुकुलित है और इसमें कम्प्यूटर का छः सिस्टम लगाए गए है। सभी सिस्टमों में ऑनलाईन पढ़ाई सहित प्रतियोगिता से संबंधित विभिन्न प्रकार के पुस्तकों का डाउनलोड भी किया जा सकता है। सांसद श्री अभिषेक सिंह ने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि कबीरधाम जिले के युवाओं को आज ई-लाईब्रेरी की सौगात मिली है। जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें आगे बढने के हर अवसर प्रदान कराने के लिए कार्यक्रम और योजनाएं संचालित की जा रही है। यूपीएससी, पीएससी तथा राज्यस्तर पर आयोजित होने वाले परीक्षाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए यह ई-लाईब्रेरी उन्हें आगे बढ़ने में एक मददगार के रूप में साबित हो सकती है। सांसद श्री अभिषेक ने उद्घाटन के बाद ई-लाईब्रेरी और जिला ग्रंथालय का निरीक्षण भी किया। यहां बताया गया है कि जिला ग्रंथालय में 8 हजार से अधिक उपन्यास, कहानी, कविता सहित विभिन्न प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तकों का विशाल संग्रह है। सांसद श्री सिंह ने यूपीएससी, पीएससी तथा राज्यस्तर पर आयोजित होने वाले परीक्षाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को इस जिला ग्रंथालय और ई-लाईब्रेरी से जोड़ने के लिए कहा। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद िंसंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार एवं राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय, श्री रामकुमार भट्ट, श्री विजय शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री जसविंदर बग्गा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!