कोरबा

श्रेया महिला मंडल द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न

श्रेया महिला मंडल गेवरा का आयोजन

गेवरा दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट

कोरबा (गेवरा- दीपका)-  नेहरु शताब्दी चिकित्सालय गेवरा में 18 जुलाई बुधवार को श्रेया महिला मंडल के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।
शिविर का शुभारंभ श्रेया महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रीतांजलि पाल और गेवरा के महाप्रबंधक एस के पाल के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर नेहरु शताब्दी चिकित्सालय की CMS श्रीमती कविता गाजरे एवं श्रीमती सी बॉस ,पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर मिथिलेश प्रसाद रवि किरण पॉल के अलावा महिला मंडल की सभी पदाधिकारी अस्पताल के डॉक्टर समाजसेवी साथी फॉउण्डेशन के सदस्य उपस्थित थे ।
रक्तदान शिविर में ब्लड देने के लिए कई गणमान्य लोग शामिल हुए । जिसमे प्रमुख रूप से महाप्रबंधक श्री एस के पाल एवं श्रेया महिला मंडल की अध्यक्षा रीताजंली पॉल CISF के जवान DAV स्कूल के छात्र ,साथी फाउंडेशन के सदस्यों के अलावा अनेक लोगों ने रक्त दान किया।
आज संपन्न हुए शिविर में कुल 46 लोगों ने पंजीयन करवाकर रक्तदान किया ।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!