कोरबा
रामपुर फिडर अलग करने की मांग की गयी
कोरबा – जिले के करतला में भाजपा कार्यकर्ता एवं पूर्व उपाध्यक्ष बिलासपुर विश्वविद्यालय अजय कंवर ने छत्तीसगढ़ राज्य विधुत मंडल के अधिक्षण यंत्री जी. वी. संजीव से रामपुर फिडर को पृथक करने तथा यहां की सब स्टेशन को तुरंत प्रारंभ करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया । उसने अपने ज्ञापन में अधिक्षण यंत्री से मांग किया कि कोरबा जिला से पुरे छत्तीसगढ़ को विधुत की आपूर्ति की जाती हैं । लेकिन खेद का विषय हैं कि इस जिले का ग्रामीण क्षेत्र हमेशा अंधेरे में डुबा होता हैं । इसलिए कोरबा ग्रामीण क्षेत्र को समुचित विधुत प्रदाय करने हेतु त्वरित कार्यवाही करें । साथ ही रामपुर सब स्टेशन को प्रारंभ कर यहां के लिए अलग से फिडर की व्यवस्था करें । ताकि ग्राम वासियों को बार – बार विधुत गुल होने की समस्या से निजात मिले ।