मनोरंजन

अदिति मिश्रा बनी प्रिंसेस ऑफ कवर्धा

कवर्धा – कुछ दिनों पहले शहर में सुपर स्टार- 2018 जिसके बेनर तले जिले के तमाम उन प्रतिभागियों को अपने हुनर दिखाने का मौका मिला जिन्हें डांसिंग सिंगिंग व मॉडलिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते है। लगभग 250 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया परंतु प्रतिभागियों के बीच काफी कड़ा मुकाबला था फिर भी जजो को इन भीड़ में कुल 55 प्रतिभागीयो का चयन किया गया। परन्तु राह अभी भी आसान नही थी जजो की पौनी नज़र में सटीक बैठ पाना मुकाबला चलता रहा इसी बीच मॉडलिंग के क्षेत्र में आदिति मिश्रा मिली जज बताते है अदिति की बॉडी लैंग्वेज , कैट वाक और स्टेप उन्हें आकर्षित किया और लगा ये आगे जाके एक मॉडल बनेगी। अदिति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर काफी खुश है और बताया कि मैं सबसे पहले अपने एजुकेशन पर ध्यान देती हूं फिर मुझे जो बनना है जैसे कि एक मॉडल फिर उसका भी प्रेक्टिश करती हूं। मैं आज प्रथम स्थान प्राप्त की हु उसमे मेरे माता पिता का मोटिवेशन है जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया और आगे भी इनकी इक्षा है मैं स्टेट लेबल और नेशनल लेबल पर जाके परफॉर्म करू।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!