कबीरधाम
कबीरधाम : सब्जी बाजार में सक्रिय पाकेटमार, मोबाइल चोर गिरफ्तार

कबीरधाम। मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने नवीन बाजार कवर्धा में सुलभ कॉन्प्लेक्स के पास सब्जी खरीद रहे नरेश शर्मा का फोन चुरा लिया। पीड़ित नरेश जब सब्जी खरीद रहा था तभी आरोपी ने पीछे की जेब से उसका फोन चुरा लिया व भागने लगा। पीछा करने पर भी वह किसी के हाथ में नहीं आया।
वही, पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक- 691/2021 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। साथ ही आरोपी रविदास को गिरफ्तार कर पीड़ित के मोबाइल फोन नोट सीक्स प्रो किमती करीबन 12 हजार को जब्त किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश सोम सहित टीम का सराहनीय योगदान रहा हैं।