इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य 23 जुलाई से 28 जुलाई तक
कवर्धा – आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 के उपयोग हेतु जिले में उपलब्ध इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (1199 बैलेट यूनिट एवं 999 कंट्रोल यूनिट) का फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य इलेक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद के इंजीनियर द्वारा 23 जुलाई से 28 जुलाई तक समय सबेरे 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक किया जायेगा। इस अवधि में जिले के मान्यता प्रापत राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु आग्रह किया गया है।
आगामी विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से संबंधित समस्त कार्यो के लिए सहायक संचालक श्री एम.के.गुप्ता को नोडल अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी श्री देवेन्द्र चौबे, जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी श्री नभ वर्मा, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के श्री आर.के.धनंजय एवं कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री प्रेम कुमार शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी का दायित्व निर्वहन हेतु लगाई गई है।