बाल श्रमिक, बंधक श्रमिकों के चिन्हांकन और होगा सर्वेक्षण
कबीरधाम जिले में सर्वेक्षण कार्य के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण दल बनेगा
कवर्धा – कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तर पर गठित राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना समिति, सतर्कता समिति एवं टॉस्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में जिले में बाल श्रमिकों के रोकथाम, बंधक श्रमिकों के चिन्हांकन और सर्वेक्षण कार्य कराने का निर्णय लिया गया। जिले के 461 ग्राम पंचायतों में बाल श्रमिको और बंधक श्रमिकों का सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। सर्वेक्षण कार्य के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण दल का निर्णय लिया गया है। बैठक में समिति के सदस्यगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने बैठक में बाल श्रमिकों के रोकथाम बंधक श्रमिकों के चिन्हांकन के लिए सर्वे का काम तत्काल शुरू कराने के लिए श्रम विभाग आदिम जाति विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।